Trending Now












बीकानेर,संभाग के श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ के संपूर्ण परिधि में 12 फरवरी मध्यरात्रि 12 बजे से 13 फरवरी मध्यरात्रि 12 बजे तक इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से निलंबित करने का आदेश बीकानेर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया की ओर से जारी किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा /विभिन्न संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रस्तावित महापड़ाव को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर कोटपूतली- बहरोड़ जिले के हरियाणा बॉर्डर शाहजहांपुर में किसान आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।

हनुमानगढ़ जिले के भादरा मोड-नोहर- फेफाना तिराहे पर भी 8-8 घंटे के टर्म में पुलिस नाकाबंदी और वाहनों की जांच शुरू हो गई है। दोनों ही मोर्चों पर एसपी और डीएसपी लेवल के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने पंजाब-हरियाणा की ओर यात्रा करने वाले लोगों के लिए अगले दो दिन की ट्रैफिक एडवाइजरी भी घोषित की है। ऐसे ही राजस्थान के अलग-अलग सीमा क्षेत्र पर पुलिस ने बैरिकेडिंग करके जिक- जैक बनाए हैं। बताया जा रहा है कि इन रास्तों को बंद कर दिया जाएगा। अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ जिले में आगामी दिनों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते 144 लागू कर दी गई है। हनुमानगढ़ कलेक्टर कानाराम ने बताया कि यह आदेश 11 फरवरी शाम 6 बजे से 20 फरवरी की मध्यरात्रि तक जिले में लागू रहेगा। बहरोड़ के डीएसपी तेज पाठक ने बताया- बहरोड़ के मांढण में हरियाणा बॉर्डर पर 12 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात है। शाहजहांपुर बॉर्डर पर 30 जवानों ओर अधिकारियों के साथ फोर्स मुस्तैद है। यहां शाहजहांपुर थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Author