Trending Now




बीकानेर,संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल पीबीएम में अगर देखा जाये तो अव्यवस्थाओं का आलम भरा पड़ा है सभी अधिकारियों के लाख कोशिश के बाद व्यवस्थाएं सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। आप पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष पुनित ढाल ने पीबीएम अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर बताया कि पीबीएम में लंबे समय से भ्रष्टचार फैला हुआ है तथा जनाना वार्ड में सफाई व लडक़ा होने पर बधाई के नाम वसुली लगातार की जा रही है। बच्चे के जन्म पर 1500 से 2000 हजार रूपए बधाई के लिये जा रहे है, ऐसे ही लड़की के जन्म पर बधाई कम जरूर हो जाती है, लेकिन बिना बधाई के यहां नवजात का मुंह तक नहीं दिखाते। ऐसे में मजबूरन परिजनों को बधाई देनी पड़ती है, क्योंकि परिजनों को एक यह भी डर रहता है कि अगर बधाई नहीं दी तो न जाने कुछ हो न जाए। एक महिला सोनिया अरोड़ा ने बताया कि उनसे बधाई ने नाम पर करीब पांच से छह हजार रुपए ले लिये। इस लूट से परेशान होकर कॉटेज रूम लिया,लेकिन पिछले तीन दिन से कॉटेज में पानी नहीं आ रहा। हर काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता पुनीत ढाल ने बताया कि इस लूट के खेल से हर कोई परेशान है। अगर पीबीएम प्रशासन ने सख्ताई करते हुए इस लूट को बंद नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। ढाल ने बताया कि इस बारे में पीबीएम अधीक्षक को कई बार मौखिक व लिखित में कहा गया है लेकिन आज तक अधीक्षक ने किसी तरह की कार्यवाही नहीं की है। जिससे आमजन को डर से लगता है। बधाई की वसुली बदमाशों की तरह की जाती है उस मरीज को बराबर हर तरीके से परेशान किया जाता है लेकिन मरीज अपने इलाज को लेकर सामने नहीं आते है।

Author