Trending Now












बीकानेर।   राजस्थान के सीकर जिले की एसीबी टीम ने बीकानेर के नोखा के सार्वजनिक निर्माण के अधिशाषी अभियंता संजय चौधरी सेे 2 लाख 36 हजार रुपए की अवैध राशि जब्त की है। कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर अखेपुरा टोल बूथ पर हुई। जहां आकस्मिक जांच में रकम एक बैग में पुरानी बनियान व महिलाओं के कपड़ों में छिपाकर रखी मिली। पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसीबी ने राशि को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी। एसीबी के उप अधीक्षक जाकिर अख्तर की अगुआई में हुई कार्रवाई में एलसी राजेंद्र, कॉन्स्टेबल मंजू व सुरेंद्र कुमार की भी अहम भूमिका रही।

बनियान में पांच सौ व लेडिज कपड़ों में रखे दो हजार के नोटएसीबी के उप अधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी व नोखा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संजय चौधरी पुत्र सुरेन्द्र सिंह द्वारा भ्रष्ट तरीकों से वसूली गई राशि ले जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। इस पर अखेपुरा टोल पर एसीबी की टीम ने संजय चौधरी की गाड़ी रुकवाकर जांच की। जिसमें एक बैग में पुरानी बनियान में पांच-पांच सौ के 100 नोट यानी 50 हजार रुपए व एक सेल्यूलेस की थेली में महिलाओं के कपड़ों के बीच दो- दो हजार के 93 नोट यानी 1 लाख 86 हजार रुपए की राशि मिली। कुल 2 लाख 36 हजार रुपए की रकम के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर अधिशाषी अधिकारी से राशि को जब्त कर पूछताछ व मामले की जांच की जा रही है।एसीबी ने ससुर को फोन किया तो खुल गई पोल

एसीबी के उप अधीक्ष जाकिर अख्तर ने बताया कि आरेापी अधिशाषी अधिकारी संजय चौधरी से रुपयों के बारे में पूछताछ क ी तो उसने यह राशि अपने ससुर की बताई। जिनके मोबाइल नम्बर मांगने पर संजय झेंप गया और आनकानी करने लगा।  बाद में जैसे- तैसे मोबाइल नम्बर लेकर आरोपी के मेरठ निवासी ससुर से बात की तो उन्होंने ये राशि दिए जाने से इन्कार कर  दिया। इस पर संदेह होने पर टीम ने राशि को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

एफआईआर के बाद होगी जांच

उप अधीक्षक अख्तर ने बताया कि आरोपी अधिशाषी अधिकारी को प्रारंभिक पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। आरोपी के  खिलाफ अब एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। जिसके बाद रुपयों को लेकर पूरी जांच होकर सच सामने आएगा।

Author