
बीकानेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साईकल वितरण किया सत्र 2022-2023 व सत्र 2023-2024 में कक्षा 09 में अध्ययनरत छात्राओ को राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज दिनांक को साईकिलों का वितरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोबी तलाई , गोगागेट नायको का बास बीकानेर में शाला के भामाशाह व भाजपा के बीकानेर शहर महामंत्री श्री नरेश कुमार जी नायक, व वार्ड 63 के पार्षद अशोक कुमार जी माली, व प्रधानाचार्य श्री रामपाल सहू ने छात्राओ को शाला मे साईकल वितरण का कार्य किया सहयोग में सरजू कुमार कच्छावा, श्रीमती निशा गहलोत, भगवान सारण, वरिष्ठ सहायक श्री जितेन्द्र पारीक, श्रीमती मनीषा मोदी ने छात्राओं को साइकिलें वितरण में अपना योगदान दिया । शाला के प्रधानाचार्य श्री रामपाल सहू ने छात्राओ को बोर्ड परीक्षा मे और ज्यादा मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया ताकी राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधा का अच्छी लगन व मेहनत करके फायदा उठाया जा सके । भाजपा महामंत्री नरेश नायक व पार्षद अशोक कुमार माली ने छात्राओ को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी ।