बीकानेर, कृषि विभाग के उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा कार्यालय से अन्तरराज्यीय कृषक भ्रमण दल सोमवार को गुजरात के लिए रवाना हुआ।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने इस सात दिवसीय कृषक भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कृषकों का यह दल सगरा भोजका जैसलमेर होते हुए गुजरात के दांतीवाड़ा कृषि विश्व विद्यालय, मेहसाणा, ऊॅंझा जगुदन, आनन्द, उरमूल डेयरी, जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय आदि स्थानों पर कृषि संस्थानों का भ्रमण करेगा। भ्रमण का उदेश्य राज्य व राजस्थान के बाहर हो रही कृषि से सम्बन्धित गतिविधियों तथा पशुपालन की उन्नत तकनीकों से कृषकों को देखने, समझने व सीखने का अवसर देना है। जिससे कृषक नवीन तकनीकों का उपयोग अपने क्षेत्रों में कर सकेंगे। भ्रमण दल प्रभारी व कृषि अधिकारी परतनाथ, सहायक एवं कृषि पर्यवेक्षक बनवारी लाल दल के साथ रहेंगे। इस दौरान सहायक निदेशक भैरा राम गोदारा, राजूराम डोगीवाल, उप परियोजना निदेशक आत्मा श्रीमती ममता, कृषि अधिकारी ओमप्रकाश तर्ड, प्रदीप कुमार, मानाराम एवं जगवीर बेनीवाल मौजूद थे।