Trending Now












बीकानेर,जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर विकास सांगवान के निर्देशन में, पुलिस थाना साईबर काईम जैसलमेर द्वारा राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक सत्याया में करीब 71 लाख रूपये के गबन के मामले में दो मुल्जिमान गिरफ्तार

घटनाकम 29.06.2023 को राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पुलिस थाना नाचना पर रिपोर्ट पेश की कि बैंक के पदाधिकारीयों एवं कुछ अन्य व्यक्तियों ने मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन दस्तावेजों के आधार पर अयोग्य व्यक्तियों को नियम विरूद्ध जाकर जानबूझकर मनमाने तरीके से अवैध तरीके से ऋण स्वीकृत व वितरित कर दिया। जिन लोगों ने ऋण स्वीकृत व वितरित किया जा रहा हैं, वे बैंक की ओर से जारी ऋण प्राप्ति के नियमों व शर्तों को पूरा नहीं करते। उक्त लोगों ने पूर्व नियोजित आपराधिक षडयंत्र के तहत आपसी मिलीभगत कर स्वयं अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से एवं बैंक को अवैध हानि पहुंचाने के उद्देश्य से अयोग्य व्यक्तियों के कूटरचित दस्तावेज तैयार किये एवं उन दस्तावेजों के आधार पर आपराधिक षडयंत्र के तहत ऋण प्राप्त करने के लिये अयोग्य व्यक्तियों को भी जानबूझकर अवैध तरीके से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक के नियमों के विपरित जाकर ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया, जिसकी वजह से बैंक शाखा को करीब अक्षरे सत्तर लाख पैसठ हजार नौ सौ उनयाशी रूपये की हानि एवं अपूर्तनीय क्षति हुई है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर विकास सांगवान के आदेशानुसार, राकेश कुमार राजोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में गिरधरसिंह पुलिस उप अधीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना साईबर क्राईम जैसलमेर द्वारा त्वरित अनुसंधान कर मुल्जिम की सरगर्मी से तलाश कर प्रकरण के मास्टरमाइंड रघुनाथराम को पूर्व में गिरफतार किया जा चुका है। प्रकरण की वारदात में संलिप्त मुल्जिमान प्रकाशचन्द व लक्ष्मणराम को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। मुल्जिमान से विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

01. प्रकाशचन्द्र पुत्र कलाराम जाति मेघवाल निवासी नाचना पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर। 02. लक्ष्मणराम पुत्र धन्नाराम जाति नाई निवासी छीला काश्मीर पुलिस थाना रणजीतपुरा जिला बीकानेर हाल निवासी नाचना जिला

Author