Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान धर्म परायण मोहिनी देवी पंवार माली परिवार बीकानेर के संयोजन “प्रकाश चंद भगवान जी पंवार की स्मृति” में कृपाल भैरव मंदिर के पास स्थित”श्री भगवान निवास”में श्री मद भागवत सप्ताह कथा की आज धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर पूर्णाहुति” की गई।। उपरोक्त भागवत कथा आयोजन श्री भगवान निवास” में सद् ग्रहस्थ संत मनुजी महाराज के संरक्षण मे कथा वाचन श्रीछैल बिहारी महाराज के द्वारा सातवें दिन सेंकडो श्रद्धालुओं को भागवत की पूर्णाहुति अवसर पर द्वादश स्कंध की पुनरावृति द्वारा कथा सुनाई गई। तत्पश्चात कृष्ण सुदामा की मित्रता का प्रसंग बतलाते हुए कहा,कि सुदामा का भगवान कृष्ण के यहां जाना अर्थात “जीव जब संसार की माया रूपी विपत्ति से जकड़ा हुआ जब परमात्मा की शरणागति की ओर जाता है, “तो परमात्मा की शरणागति समस्त विपत्तियों से मुक्त कर जीव को समस्त प्रकार के पुरुषार्थ प्राप्त करवाती है… सुदामा के प्रसंग द्वारा बालसंत जी ने कहा कि “सच्चा मित्र वह जो आपकी विपत्ति में आपका सारथी व सहायक बने। कथा मे नव योगेश्वर संवाद एवं दत्तात्रेय के 24 गुरुओं की कथा की विस्तृत व्याख्या की बाल संत जी ने कहा की गुरु वह जो आपको जीवन जीने की कला से खिलाता है जिसकी कृपा विलासिता मात्र आपके जीवन मैं आपके अंधकार रुपी जीवन को प्रकाशमान कर दे जो सदैव अपने शिष्य की मां की भूमिका निभाए ऐसा होता है सतगुरु जीवन में आई निराशा की किरण को भी आपके लिए वरदान साबित कर दे यह होती है गुरु की परिभाषा जो भटके हुए को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए वह होता है गुरु।।तत्पश्चात बालसंत जी ने कहा कि “जो जीवात्मा संसार से परलोक गमन कर चुका हो’ उसके जाने के पश्चात सप्त दिवसीय भागवत कथा उस आत्मा को निमित्त बनाकर भागवत सप्ताह कथा श्रवण करवाता है” ” ऐसी उनकी स्मृति में की गई भागवत कथाएं सदैव करवाने वाले ऐसे पुण्यशाली यजमान को ‘धर्म अर्थ काम मोक्ष समस्त प्रकार से पुरुषार्थ की प्राप्ति करवाती है। कथा पुर्णाहुति पर बालसंत द्वारा सप्त दिवसीय कथा में जिनके कंधों पर संपूर्ण कथा का भार होता है ऐसे विशिष्ट कार्यकर्ताओं एवं सेवाभावी लोगों को अपनी आंखों आगामी आयोजित कथा में पुरस्कृत करने की घोषणा की। । जिसके तहत निम्न सेवाभावी कार्यकर्ताओं को “लड्डू गोपाल बेस्ट सेवा कार्य सम्मान” लविश गहलोत,नैना सोनी,हिमान्सी गहलोत शानु,आकाश सोनी, ओमप्रकाश सोनी, “अतिथी सेवा सम्मान” नेमीचंद सोनी,आशीष पंवार,को व “सेवा सम्मान” मुस्कान खत्री, रिया खत्री,भावना सुथार,”शेखर भाटी, राधेश्याम नागल,नैना सोनी, आनंदी सोनी, शेखर भाटी,राधेश्याम पंवार रेखा पंवार चेल्सी दिव्या पंवार परिवार झांकी सज्जा सेवाकार्य हैतु आगामी भागवत कथा मे लड्डू गोपाल सम्मान की घोषणा की गई। भागवत व्यवस्था सेवाश्रम हैतु ,हरिकिशन नागल ओमप्रकाश कुलरिया, देेवकिशन गैपाल, नितेश आसदेव,एवं पंडित रविकुमार शास्त्री संपूर्ण कथा मैं व्यवस्था संभाल रहे थे। कल कथा पूर्णाहुति हवन प्रात 7 बजे किया जायेगा।

Author