Trending Now




बीकानेर,प्रकरण विवरण:- दिनांक 22.09.2021 को पीबीएम अस्तपाल परिसर में ईलाज हेतु आये प्रार्थी अब्दुल सत्तार पुत्र श्री ममु खां निवासी 710 आरडी पुलिस थाना पूगल, जिला बीकानेर की बोलेरो गाडी रंग काला खड़ी थी। प्रार्थी द्वारा गाड़ी संभाली तो पाया गया गाडी अपने

स्थान पर नहीं पाई गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की परंपरागत तरीकों एवं आधुनिक संसाधनों आधार पर पाया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा शातिर तरिके से उक्त गाड़ी को कुछ ही समय में लॉक तोड़कर चोरी कर फरार हो गया। श्रीमती प्रीति चन्द्रा, जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर, श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के निर्देशानुसार श्री पवन कुमार आरपीएस वृतरधिकारी के सुपरविजन में कार्यवाही करते हुए श्री सत्यनारायण गोदारा, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर ने शहर में होने वाली वाहन चोरी की घटना में संलिप्त वाहन चोर की तलाश हेतु एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा जोधपुर पाली, सोजत, सुमेरपुर, बिलाड़ा, डेगाना बोरूदा आदि स्थानों पर सघन तलाश की। उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 02.10.2021 को मुल्जिमान गोपालराम उर्फ गोपाल बावरी पुत्र तेजाराम जाति बावरी उम्र 24 साल निवासी रावलियावास पुलिस थाना डेगाना को गिरफ्तार कर कब्जा से पीबीएम अस्पताल से चारी हुई 01 कैम्पर गाड़ी बरामद की जाकर पुलिस थाना सदर में पूछताछ जारी है। जिसमें अनैक वाहन चोरी / एटीएम चोरी खुलने की सम्भावना है।

तरिका ए वारदात: आरोपी शातिर तरिके से ऐसे वाहन की निगरानी करता व उसके आसपास के लोगों से नजरे चुराकर गाड़ी को कुछ ही समय में लॉक तोड़कर वाहन की चोरी कर फरार हो गया। आरोपी गोपाल बावरी आदतन वाहन चोर व एटीएम चोरी में सक्रिय है जो दिनांक 11.09:2021 को ही जैल से बाहर आया है। चोरी की गयी कॅपर गाडी पुलिस टीम द्वारा जोधपुर से करीब 20 किलोमीटर नागौर रोड़ पर आरडी रेस्टोरेन्ट के पास वाले कच्चे रास्ते बरामद की।

 

Author