Trending Now




बीकानेर,राजस्थान को स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध राज्य बनाने की दृष्टि से महिला शशक्तिकरण के तहत महिलाओं के मासिक धर्म स्वच्छता हेतु प्रदेश के समस्त अस्पतालों, अपर प्रायमरी,सेकेंडरी,सीनियर सेकेंडरी स्कूल्स में सेनिटरी मशीन लगा कर उन्हें स्वच्छता व्यवस्था दी जा सकती है ।

दूसरी और राजकीय गैर राजकीय बालिका विद्यालयों में भी ये व्यवस्था किया जाना भी उचित होगा पूर्व में उड़ान योजना चलवाकर नेपकिन वितरण किया गया था ।
राज्य बजट में इसकी घोषणा किये जाने से समस्त प्रदेश की महिला शक्ति को इसका लाभ भी मिलेगा एवं देश का पहला राज्य भी होगा जंहा ये व्यवस्था होगी । संकल्प से सिद्धि अभियान के सम्भाग संयोजक रहे श्रेयांस बैद ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को लिखे पत्र में बताया कि
सेनिटरी मशीन खाली होने पर उन्हें पुनः भरा जाने के लिए इस कार्य के लिए महिला विभाग द्वारा मोनिटरिंग के लिए आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अप्रूव्ड किया जाना भी आवश्यक है। प्रधानमंत्री जी की सोच मुताबिक महिला शक्तिकरण की दिशा में ये उपयोगी कदम साबित होगा

Author