Trending Now












बीकानेर,प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन को सुलभ और निर्बाध चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने को लेकर मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देशों की पालनार्थ शुक्रवार को एस.पी. मेडिकल कॉलेज सभागार में प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी की अध्यक्षता में कॉलेज काउंसिल की बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में समस्त अतिरिक्त प्राचार्य, समस्त अधीक्षक, वित्तिय सलाहकार, विभागाध्यक्ष तथा नोडल ऑफिसर्स, नर्सिंग अधीक्षक ने भाग लिया। बैठक के दौरान प्राचार्य डॉ. सोनी ने सभी चिकित्सकां द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और मरीजों के लिए चिकित्सा सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने एवं कॉलेज व अस्पताल से जुडे विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*बैठक के दौरान ये लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय*

1.सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को समय की पाबन्दी की पालना किए जाने के निर्देश दिए। सभी अधिकारी/कर्मचारी ड्यटी समय में अपनी ड्यूटी स्थल में उपस्थित रहे। महाविद्यालय अथवा जिला प्रशासन स्तर पर होने वाले निरीक्षण के दौरान कोई भी अधिकारी/कर्मचारी यदि अनुपस्थित पाया जाता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित की होगी।
2. सभी चिकित्सक/नर्सिंगकर्मी ड्यूटी समय में निर्धारित ड्रेस एवं नाम पट्टिका धारण रखें। महाविद्यालय अथवा जिला प्रशासन स्तर पर होने वाले निरीक्षण के दौरान कोई भी अधिकारी/कर्मचारी यदि बिना निर्धारित पोशाक अथवा नाम पट्टिका के पाया जाता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित की होगी।
3. सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए कि सम्बन्धित विभाग के वार्ड्स का नियमित रूप से राउण्ड कर वार्ड में सेवा स्थिति यथा मानव संसाधन, शौचालयों की साफ-सफाई, चद्दर, पर्दे, बेड्स, बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण, दवाओं एवं जीवरक्षक उपकरणों की क्रियाशीलता आदि का प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाना सुनिश्चित करें। यह प्रत्येक विभागाध्यक्ष का उत्तरदायित्व है कि विभाग में सभी कार्य सुचारू रूप से होते रहें।
4. सभी विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ चिकित्सक अपने अधीनस्थ रेजिडेंट चिकित्सकों को मरीजों के साथ सद्व्यवहार हेतु प्रेरित करें जिससे चिकित्सक-मरीज के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो और उपचार में किसी प्रकार की बाधा ना आये।
5. राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी फ्लैगशिप योजनाओं के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक मरीज को मिले और कोई भी मरीज वंचित न रहे। चिरंजीवी योजना में कम प्रगति अर्जित करने वाले विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे आने वाले समय में अधिक से अधिक मरीजों के रजिस्ट्रेशन करांवें।
6. विभिन्न विभागों में पड़े नकारा/अनुपयोगी सामान का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये। सभी विभागाध्यक्षों को नकारा सामान की नियमानुसार सूची तैयार करने हेतु निर्देश दिये गये।
7. जांच कार्य से संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये गये कि लैब्स का एनएबीएल मान्यता प्राप्त करने हेतु आवश्यक मांग भिजवाने के निर्देश दिये गये।
8. डॉ. अनिता पारीक अतिरिक्त प्रधानाचार्य-। ने फैकल्टी/एस.आर/जे.आर. और नर्सिंग कर्मियों की उपस्थिति समय पर महाविद्यालय में भिजवाने के निर्देश दिये जिससे कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का समय पर वेतन आहरित हो सके।
9. डॉ. एन.एल महावर अतिरिक्त प्रधानाचार्य-।। ने आगामी एनएमसी निरीक्षण के संबंध में जानकारी देते हुये अवगत करवाया कि एनएमसी द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति के माध्यम से ही हैड काउण्ट किये जायेंगे। अतः सभी फैकल्टी बायोमेट्रिक उपस्थिति समय पर दर्ज करें।
10. वित्तीय सलाहकार ने सभी विभागाध्यक्षों को निवेदन किया कि विभाग के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही समय रहते पूर्ण करांवें जिससे कि ऑडिट आक्षेप न लग पाए।
11. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत करवाया कि उनके विभाग में व्यक्ति स्तर पर उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य अथवा नवाचार किये जाने की सूचना भिजवावें, जिससे ऐसे उल्लेखनीय कार्यों को विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म में स्थान दिलाया जाएगा।
12. दानदाता के सहयोग से लगभग पांच-छः करोड़ की लागत से गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा।

*ये रहे बैठक में उपस्थित*
अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अनिता पारीक, डॉ. नवरंगलाल महावर, डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी, एसएसबी अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, वित्तीय सलाहकार मीना सोनगरा, निजी सहायक विनय गोस्वामी, कॉर्डिनेटर डॉ. गौतम लुणिया, डॉ. संजय कोचर, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. स्वाती कोचर, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. आर के सोनी, डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल, डॉ. रंजन माथुर, डॉ. बीएल खजोटीया, डॉ. गुलाब खत्री, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. जगदीशचंद्र कूकणा, डॉ. हरदेव नेहरा, डॉ. अशोक लुणिया, सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं नोडल आफिसर्स व अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Author