Trending Now




बीकानेर, गुरुवार शिक्षा विभागीय के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने आज शिक्षा निदेशक श्री कानाराम जी से मुलाकात कर डीपीसी हेतु ज्ञापन सौंपा जिसमें मंत्रालयिक संवर्ग के तीन संतान वाले मामलों,1986 में लोकसेवा आयोग सेचयनित कार्मिकों व अन्य स्थायी कार्मिकों की डीपीसी अविलंब कर पदोन्नति एवं पदस्थापन की पुरजोर मांग की गई है।

आचार्य ने बताया कि शिक्षा निदेशक श्री कानाराम जी चुनाव ड्यूटी के बाद आज ही शिक्षा निदेशालय बीकानेर में आये है आचार्य ने शिक्षा निदेशक को अवगत कराया कि संगठन द्वारा कई बार पत्र दिये जा चुके हैं एवं धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। डीपीसी अनुभाग में कुछ कार्मिक एवं अधिकारियों ने मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी में जानबूझकर विलम्ब किया जा रहा है जिसमें शिक्षा विभाग के पूरे प्रदेश में मंत्रालयिक कर्मचारी आक्रोशित हैं उन्हें वाजिब पदोन्नति एवं आर्थिक लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। शिक्षा निदेशक कानाराम ने डीपीसी कार्य अविलंब सम्पन्न करने का आश्वासन दिया है।

Author