बीकानेर, केन्द्रीय कारागार में मंगलवार को कैंसर रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान विभागाध्यक्ष डाॅ. नीति शर्मा के नेतृत्व में टीम ने महिला बंदी सुधार गृह में 5 पुरूष व 36 महिला सहित कुल 41 कैदियों की जांच की। जिसमें से 3 कैदियों को हाई सेंटर बीकानेर ओंकॉलजी जांच के लिए बुलाया गया है।
शिविर में बच्चेदानी, गले की जांच, एक्सरे व मैमोग्राफी, बीपी व शुगर, एफएनएसी सहित 232 जांचें की गई।
इस अवसर पर रेजिडेंट डॉ ज्ञान, डॉ श्रेणुका ,स्त्री व प्रसूति विभाग से डॉ आरती सोनी, वैन प्रभारी कृष्ण कुमार सिहाग, नर्सिंग ऑफिसर निहारिका गहलोत, तरुण कुमार, रेडियोग्राफर खुशबू मारू, नाजनीन, रजत गहलोत ने सेवाएं दी। इस दौरान जेल चिकित्सक डॉ राधेश्याम, डॉ संजय गर्ग, महिला जेलर लीला प्रजापत, हेड कांस्टेबल मैना व कंचन मौजूद रहे।