Trending Now












बीकानेर,गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर ओकविल स्कूल में आर्टोपीडिया संस्था के सहयोग से चित्रांकन गतिविधि का आयोजन किया गया। छात्रों के लिए गांधीवादी दर्शन की विचारधारा और वर्तमान युग में इसकी उपयोगिता को रंगों के माध्यम से कैनवास पर व्यक्त करने के लिए गतिविधि आयोजित की गई थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रजनीश हर्ष (सचिव) राजस्थान ललित कला अकादमी ने छात्रों को कला की गहराई ओर गाँधी व शास्त्री जी के विचारधारा को अपने जीवन मे महसूस करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आर्टोपीडिया संस्था की सचिव श्रीमती सुमन हर्ष ने विद्यार्थियों को चित्रफलक, रंग और ब्रश वितरित किए। स्कूल के निदेशक श्री संतोष चटर्जी ने छात्रों को कला की ओर प्रेरित करना तथा गाँधी जी के उद्देश्य को और स्वच्छता को अपने निजी जीवन में उतारने और उसकी राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री के के चटर्जी ने किया।

Author