Trending Now




बीकानेर.. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने वरिष्ट अध्यापक, एचएम व प्रधानाचार्य की तबादला सुची जारी की। सुची में 47 एचएम,727 प्रधानाचार्य सहित 1485 वरिष्ठ अध्यापक शामिल है। ये सूची बैक डेट में जारी हुई है। सुची का लम्बे समय से शिक्षक इन्तजार कर रहे थे लेकीन तबादला की अन्तिम तिथि 30 सितंबर तक सुची जारी नहीं होने से राज्य भर के शिक्षक मायूस थे लेकिन सुची जारी होने से शिक्षको में खुशी की लहर है। लेकिन राज्य के 85 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों जिनकी अभी तक सुची जारी नहीं हुई है जिससे ये अपनें को ठगा सा महसूस कर रहे है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सुची जारी करवाने की मांग शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने की है। प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने बताया की विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों से तबादले हेतु 18 अगस्त से 25 अगस्त तक शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए लेकिन सुची जारी नहीं हुई । साथ ही राज्य सरकार की ओर से तबादले के लिए 30 सितम्बर तक ही छूट दी गई जो भी पूरी हो गई। तृतीय श्रेणी शिक्षक लम्बे समय से अपने घर के नजदीक जाने का इन्तजार कर रहे हैं। इसलिए संघ की मांग है की तृतीय श्रेणी शिक्षकों की अतिशीघ्र तबादला सुची जारी की जाएं।

Author