बीकानेर,अजमेर,विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत बड़ी राहत बनकर आई है। 09 दिसंबर को आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में अजमेर डिस्कॉम ने 7.88 करोड़ रुपयों का राजस्व अर्जन किया है। अजमेर डिस्कॉम ने लोक अदालत के माध्यम से 9690 मामलों का निस्तारण किया है। इनमें 8186 मामले स्थायी विद्युत कनेक्शन विच्छेद के तथा 1504 मामले बिजली चोरी या दुरुपयोग (वीसीआर) से संबंधित थे। इन प्रकरणों से डिस्कॉम को 7.88 करोड़ रुपयों की राजस्व प्राप्ति होगी। तथा उपभोक्ताओं को करीब 8.01 करोड़ रुपयों की राहत प्रदान की ग़यी हैं।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि न्यायालय में विचाराधीन विद्युत प्रकरण वाले उपभोक्ताओं को लोक अदालत के माध्यम से राहत पहुंचाने के लिए अजमेर डिस्कॉम द्वारा निर्देश दिए गए थे। 09 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण निस्तारित होने से अजमेर डिस्कॉम को करीब 7.88 करोड़ रुपयों की राजस्व की प्राप्ति तथा 9690 उपभोक्ता लाभान्वित हुए है।
प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि स्थायी कनेक्शन विच्छेद वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर सर्किल में 103 उपभोक्ता से 9.81 लाख, ब्यावर सर्किल में 67 उपभोक्ताओं से 32.76 , केकड़ी सर्किल में 27 उपभोक्ताओं से 3.13 लाख, भीलवाड़ा सर्किल में 232 उपभोक्ताओं से 24.13 लाख, शाहपुरा सर्किल में 74 उपभोक्ताओं से 5.66 लाख, नागौर सर्किल में 329 उपभोक्ताओं से 37.20 लाख, डीडवाना कुचामन में 267 उपभोक्ताओं से 33.26 लाख, सीकर सर्किल में 780 उपभोक्ताओं से 38.20 लाख, नीम का थाना सर्किल में 933 उपभोक्ताओं से 46.49 लाख, झुंझुनू सर्किल में 1218 उपभोक्ताओं से 105.67 लाख, बांसवाड़ा सर्किल में 534 उपभोक्ताओं से 32.05 लाख, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 1223 उपभोक्ताओं से 70.37 लाख , डूंगरपुर सर्किल में 386 उपभोक्ताओं से 21.75 लाख, प्रतापगढ़ सर्किल में 497 उपभोक्ताओं से 22.49 लाख, राजसमंद सर्किल में 648 उपभोक्ताओं से 49.79 लाख, उदयपुर सर्किल में 514 उपभोक्ताओं से 48.50 लाख तथा सलूम्बर सर्किल में 354 उपभोक्ता से 19.92 लाख रुपयों की राजस्व की प्राप्ति अजमेर डिस्कॉम को होगी।
इसी तरह बिजली चोरी व दुरुपयोग (वीसीआर) वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर सर्किल में 36 उपभोक्ता से 4.43 लाख, ब्यावर सर्किल में 10 उपभोक्ताओं से 77 हजार , केकड़ी सर्किल में 3 उपभोक्ताओं से 32 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में 218 उपभोक्ताओं से 20.47 लाख, शाहपुरा सर्किल में 28 उपभोक्ताओं से 3.40 लाख, नागौर सर्किल में 115 उपभोक्ताओं से 21.35 लाख, डीडवाना कुचामन में 53 उपभोक्ताओं से 3.01 लाख, सीकर सर्किल में 460 उपभोक्ताओं से 82.36 लाख, नीम का थाना सर्किल में 175 उपभोक्ताओं से 12.40 लाख, झुंझुनू सर्किल में 270 उपभोक्ताओं से 22.79 लाख, बांसवाड़ा सर्किल में 13 उपभोक्ताओं से 78 हजार, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 8 उपभोक्ताओं से 69 हजार , प्रतापगढ़ सर्किल में 62 उपभोक्ताओं से 5.53 लाख, राजसमंद सर्किल में 15 उपभोक्ताओं से 1.19 लाख, उदयपुर सर्किल में 37 उपभोक्ताओं से 7.25 लाख तथा सलूम्बर सर्किल में 1 उपभोक्ता से 28 हजार रुपयों की राजस्व की प्राप्ति अजमेर डिस्कॉम को होगी।