बीकानेर, एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा चल रहे स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह में श्री कुञ्ज अपार्टमेंट में निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डॉ अनिल खत्री ने लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कर व्याख्यान दिया डॉ खत्री ने बताया 70% लोगो को गैस की समस्या रहती है ये सब खाने पीने में अनियमिताओं की वजह से होता है ज़्यादातर लोगो में फैटी लिवर पाया जाता है हम अपने खान पान को सुधारेंगे तो शरीर में अतिरिक्त फैट जो बनता है उसमे कमी आएगी .
ज्यादा फैट के नुकसान आगे चलकर हार्ट और थायराइड की समस्याएं उत्तपन्न कर सकते है फैटी लिवर की जांच करने के लिए फाइब्रोस्कैन जांच करने की सुविधा उपलब्ध है
डॉ खत्री ने बताया गैस और पेट की समस्याओ को खान पान को नियमित करके रूटीन में एक्ससरसीज़, योगा और पैदल घूमने एवं सही उपचार आदि से दूर किया जा सकता है
खान पान का मॉडिफिकेशन करके तली हुई चीजे न खाये जिससे पेट की बहुत सारी समस्याओ से छुटकारा मिल सकता है
शिविर में डॉ जीतेन्द्र लूणा ने भी अपनी सेवाएं दी तथा शिविर में
निःशुल्क जांचे की गयी जिसमे , बी पी, शुगर, CBC,LFT आदि जांचे निशुल्क की गयी
शिविर 100 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भंवर लाल टावरी, राजकुमार टावरी, श्री किशन सोमानी, एपेक्स हॉस्पिटल के सेल्स हेड नवीन मुदगल , सलीम चिश्ती, योगेश पंवार आदि उपस्थित रहेl