Trending Now




बीकानेर,राजस्थान में सीएम कौन होगा….5 दिन बीत जाने के बाद भी नाम तय नहीं हो पाया है। कभी वसुंधरा राजे तो कभी बालकनाथ का नाम सामने आता है। लेकिन अब एक और कद्दावर नेता का नाम चर्चा में आया है, जो की पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी माने जाते हैं।

जो कई राज्यों के बीजेपी प्रभारी रहे और उन्होंने चुनाव जिताया। यह नाम बीजेपी के सीनियर नेता ओम माथुर हैं। जो कि फिलहाल एमपी के प्रभारी हैं। माना जा रहा है कि उनक नाम की मुहर भी लग सकती है।

माथुर को मिल सकता है जीत का इनाम

बता दें कि ओम माथुर मोदी-शाह के अलावा आरआरएस के भी करीबी माने जाते हैं। इसलिए उनके नाम पर किसी को भी आपत्ति नहीं हो सकती है। उन्होंने आज सुबह बाबा बालकनाथ से भी मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि बालकनाथ को डिप्टी सीएम की कुर्सी मिल सकती है। अगर सीएम ओम माथुर बने तो….। माथुर केंद्रीय बीेजेपी में बड़ा नाम है। उन्हें जीत का यह इनाम मिल सकता है।

कौन हैं ओम माथुर

बता दें कि ओम माथुर का नाम बीजेपी के सीनियर नेताओं में शुमार है। वह मूल रूप से राजस्थान में पाली जिले के फालना गांव के रहने वाले हैं। ओम माथुर 2008 से 2009 तक राजस्‍थान भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बताया जाता है कि इस बार के टिकट वितरण में माथुर का अहम रोल था। वो राज्यों के चुनाव प्रभारी रह चुके हैं।

मोदी और माथुर ने साथ किया है काम

ओम माथुर पीएम मोदी के करीबी और चहेते नेता हैं। हाल ही में राजस्थान की एक चुनाव रैली में पीएम मोदी ने माथुर की तारीफ करते हुए कहा था कि मैं और ओम माथुर, कई सालों से संगठन के लिए काम करते रहे हैं। हम दोनों का अनोखा रूप होता था. हम दोनों ने थैला लटकाकर बसों में सफर किया है। इतना ही नहीं जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो माथुर उस वक्त गुजरात के बीजेपी प्रभारी हुआ करते थे।

बालकनाथ और वसुंधरा राजे पहुंची दिल्ली

अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए बाबा बालकनाथ दिल्ली पहुंचे हैं। देर रात वसुंधरा राजे दिल्ली गई थीं, आज सवेरे जब मीडिया ने उनसे बातचीत की और दिल्ली आने का कारण पूछा तो उन्होनें कहा कि मैं तो मेरी बहू से मिलने आई हूं, साथ ही कुछ दोस्तों से भी मुलाकात करनी है।

Author