









बीकानेर,राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भाजपा को बहुमत मिल गया है और कंाग्रेस सत्ता वापसी करने में नाकाम रहीं है। ऐसे में कांग्रेस की जयपुर में विधायक दल की बैठक हो चुकी है।
इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक शामिल हुए। जिसमें नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए एक लाइन का प्रस्ताव पास हो चुका है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विधायक दल की बैठक के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संकेत दे दिए कि वे नेता प्रतिपक्ष नहीं बनेंगे। गहलोत ने कहा- कि नेता प्रतिपक्ष के चयन का फैसला हमनें हाईकमान पर छोड़ा है। पार्टी मेरी भूमिका साधारण कार्यकर्ता के रूप में रहेगी।
इसके साथ ही गहलोत ने कहा की मेरा मानना था कि प्रदेश में हमारी सरकार बन जाएगी। हमनें योजनाओं और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा ने अलग तरह से चुनाव लड़ा। उन्होंने तरह-तरह की अपवाह फैलाई। कन्हैयालाल को लेकर चुनाव लड़ा। भाजपा धु्रवीकरण करने में सफल हुई।
