बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर महारानी कॉलेज में आयोजित हुआ नशा मुक्ति व्याख्यान राज्य विधिक प्राधिकरण एवं महारानी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति पर व्याख्यान का आयोजन किया गया इस अवसर पर महारानी कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर नंदिता सिंघवी ने छात्राओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने पर चर्चा करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और यह न केवल व्यक्ति को अपितु पूरे परिवार को खत्म कर देता है।
राज्य विधिक प्राधिकरण की ओर से श्री जाकिर हुसैन में कहा कि नशे की प्रवृत्ति से जितना अधिक दूर रहा जाए उतना ही समाज हित में है। डॉ महेश रचयिता ने अपने उद्बोधन में छात्रों से आवाहन किया कि नशे का किसी भी प्रकार से सेवन व्यक्ति निर्माण में बाधक है अतः इस प्रवृत्ति से न केवल स्वयं दूर रहा जाए अपितु प्रत्येक व्यक्ति यह संकल्प करें कि अपने आसपास नशा करने वाले व्यक्ति को नशा छुड़वाने में मददगार बने। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अमृता सिंह ने किया कार्यक्रम में डॉ मंजू मीणा, डॉक्टर उज्जवल गोस्वामी, डॉक्टर राजपाल तथा श्री उस्मान अली एवं अन्य संख्या सदस्य उपस्थित रहे