Trending Now




बीकानेर– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी जी की प्रतिमा स्थल गांधी पार्क में स्मरण सभा और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के यशपाल गहलोत ने दोनों ही महापुरुषों स्मरण करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने इस देश को अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अंग्रेजी दासता से मुक्त करवाया यही नहीं भारत  देश को अंग्रेजो की दासता से मुक्त करवाने के लिए सबसे पहले सर्व धर्म समभाव का अनुसरण करते हुए महात्मा गांधी ने हिंदू मुस्लिम सिख इसाई भाई भाई का नारा देते हुए सब को  एक माला के मोती के रूप में पिरोने का कार्य किया श्री लाल बहादुर शास्त्री देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने जय जवान और जय किसान का नारा देते हुए हरित क्रांति की तरफ कदम उठाए दोनो ही महापुरुषों का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा और इस देश को आजादी के बाद में एक नए रूप में पिरोने वाला रहा है| इन दोनों महापुरुषों का जीवन आज भी प्रेरणास्पद है खासतौर से युवाओ को इनके जीवन को पढ़कर देश सेवा के लिए खुद को तैयार करना चाहिए

लोकसभा प्रत्यासी मदन गोपाल मेघवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म और उसी दिन लाल बहादुर शास्त्री का जन्म एक बहुत ही सुखद संयोग है दोनों ही व्यक्ति देश में अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले रहे हैं हमे उनके जीवन दर्शन को अधिकतम लोगो के समक्ष ले जाना होगा ताकि नई पीढ़ी इनको समझ सके

प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि आज हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व में शांति के दूत के रूप में देखी जाती है  इस आपाधापी भरे जीवन में जहां मनुष्य अपने आप को संयमित नहीं रख पाता ऐसे में गांधी विचारधारा और गांधी दर्शन को पढ़ कर अपने जीवन को कैसे संयमित किया जा सकता है सीख सकता है
प्रदेश कांग्रेस सचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा कि अहिंसा परमो धर्म का सूत्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत को दिया जिससे इस देश की एकता और अखंडता में कभी भी कोई कमी नहीं आई  है सत्य के साथ परेशानी जरूर होती है लेकिन सत्य की हार कभी नही होती |

प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने हमेशा अपना जीवन गांधीवादी विचारधारा से व्यतीत करते हुए अपने प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में किसानों के लिए और देश के आम लोगों के लिए एक ऐसे सूत्र का संकल्प  किया कि वे सभी मिलकर इस देश की विकास के भागीदार बन सके आदर्शवादी और नैतिक मूल्य में विश्वास रखने वाले व्यक्तित्व के धनी लाल बहादुर शास्त्री रहे है इसलिए आज के इस पावन दिन पर हम सबको  यह संकल्प लेना है कि हम सब सत्य के साथ चलते हुए देश को बांटने वाली ताकतों को उखाड़ फेकना है

अंत मे सभी उपस्थित जनो ने “वैष्णव जन ते तैने कहिये”-और रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की

श्रद्धांजलि सभा मे ब्लॉक अध्यक्ष आंनद सिंह सोढा,पार्षद मनोज किराडू,पार्षद शिवशंकर बिस्सा, पार्षद रमजान अली कच्छावा, साजिद सुलेमानी,यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद, हाजी खा,हजारिमल देवड़ा, विकास तंवर,राहुल जादुसांगत, एंन डी कादरी,मनीष खान पाबूराम नायक, सहित कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

Author