बीकामेर,उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा बुधवार दिनांक 06.12.2023 को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68 वां महापरिनिर्वाण दिवस समारोह मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में मनाए गए इस समारोह की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री रुपेश कुमार ने की। इस समारोह में मंडल के अधिकारीगण, मान्यता प्राप्त यूनियनों के प्रतिनिधि तथा ऑल इंडिया एससी एंड एसटी रेल एम्प्लॉयज एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए। समारोह के आरंभ में अपर मंडल रेल प्रबंधन श्री रुपेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने बाबासाहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री रुपेश कुमार एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह बारहठ ने अपने विचार व्यक्त किए। अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि इस देश को सामंतवाद से समाजवाद की ओर लाने में तथा गरीबों के उत्थान में डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अग्रणी भूमिका निभाई ।उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक अन्याय के विरुद्ध महिलाओं तथा श्रमिकों को भी समाज की मुख्य धारा में लाने का काम किया। ऑल इंडिया एससी एंड एसटी रेल एम्प्लॉयज एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री मोहनलाल बुनकर, श्री मुकेश कुमार तथा श्री निरंजन लाल मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह का संचालन श्री विमल नंगल ने किया।