Trending Now




बीकानेर,श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्था, बीकानेर द्वारा रविवार 3 दिसंबर  की शाम को स्थानीय आनंद निकेतन मोहता भवन में (खबर मोरी ना लीनी रे बहुत दिन बीते) नृत्य एवं संगीत व सम्मान समारोह कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया  गया।

संस्था के अध्यक्ष मेघराज नागल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि  बालिका शानिया गहलोत ने शानदार अग्नि नृत्य पेश किया।  इस अवसर पर सेवानिवृत्त एएसआई ग्लेडिस अल्फ्रेड  का संस्था का मोमेन्टो, माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार प्रियंका अल्बर्ट के द्वारा शानदार नृत्य किया गया, एवं स्थानीय गायक कलाकारों के द्वारा शानदार फिल्मी गीत पेश किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह और समाज सेवी रामरतन धारणिया थे, और कार्यक्रम  की अध्यक्षता  सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा ने  की । विशिष्ठ अतिथियों में ऐडवोकेट सुरेश ओझा, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, के.के.सोनी, सुशील यादव, सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य,के.कुमार.आहूजा,  दिनेश अग्रवाल, नारायण बिहाणी, धर्मेंद्र सोनी, सुनील दत्त नागल,  ओपी आनंद स्वामी,‌ प्रेमरतन स्वामी, नेमीचंद गहलोत, रामकिशोर यादव, ओलिवर नानक, मदन सिंह नरूका, राधा किशन सोनी सहित आदि संगीत प्रेमी लोग मौजूद रहे।  कार्यक्रम का  मंच  संचालन संयुक्त रूप से संजूलता नानक एवं सुश्री लक्ष्मी भाटी किया।

Author