Trending Now




बीकानेर,बीकानेर तकनिकी विश्वविद्यालय द्वारा राजभवन के निर्देशानुसार गोद लिए गांव पालना में सीनियर सिटीजन शिविर का अयोजन हुआ। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्थानीय ग्रामीण एवं नागरिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर कुलपति प्रो.अंबरीश शरण विधार्थी ने अपने संदेश में कहा कि देश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाएं हैं, जिनमें प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY), वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य योजना (SCHIS), और प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (PMVVY योजना) शामिल हैं। इसके साथ साथ आईडी कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को बहुत प्रकार की सुविधाएं दी जाती है, जैसे की इनकम टैक्स रिटर्न भरने में राहत, एफडी करने पर सामान्य नागरिक से ज़्यादा ब्याज़ मिलेगा, हवाई यात्रा के टिकट में छूट, सस्ता रेल टिकट आदि के भी प्रावधान है।कार्यक्रम की संचालिका डा. अनु शर्मा एवं डा. प्रीति पारीक ने कहा कि सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम (SCSS) 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए एक अच्छा आय निवेश विकल्प है। इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम प्राप्त करने में मदद करना है। डा. गायत्री शर्मा, महेश मेहरा और जय भास्कर ने भी वरिष्ठ जनों को सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी। बीटीयू के विद्यार्थियो ने अपने परिवार में मिल रही इस योजनाओं को बताया तथा इसको कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर स्वस्थ रहने के तरीके भी बताए और फलों का वितरण भी किया गया। उनके द्वारा पूछी गई जिज्ञासाओ का भी निवारण किया गया। उनके परिवार के सदस्यों को भी प्रोत्साहित किया की इन सभी योजनाओं का लाभ उठाए। सभी के सहयोग से ये अभियान सफलता पूर्वक आयोजित हुआ।

Author