Trending Now




बीकानेर, प्रदेश सहित जिले में उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। पोलियो बूथ पर 5 साल तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की यानी कि पोलियो रोधी खुराक दी जाएगी। विभाग स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को स्थानीय होटल सभागार में पल्स पोलियो अभियान तथा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।  कार्यशाला में उपनिदेशक डॉ राहुल देव हर्ष ने पल्स पोलियो अभियान तथा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए आवश्यक गुर सिखाए। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने शत प्रतिशत नौनिहालों को पल्स पोलियो खुराक दिलाने तथा 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने हेतु नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा खंडवार नियमित टीकाकरण उपलब्धि की समीक्षा कर खसरा व रूबेला उन्मूलन हेतु विशेष प्रयास के निर्देश दिए गए। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान हेतु पुख्ता माइक्रो प्लानिंग पर चर्चा कर समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुरोध तिवारी ने वीपीडी सर्विलांस को मजबूत करते हुए नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण की बात रखी। इस अवसर पर समस्त ब्लॉक सीएमओ, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी व पीएचसी-सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Author