Trending Now




बीकानेर,एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर जोधपुर के तत्वावधान में राज बटालियन एनसीसी बीकानेर द्वारा 12 दिवसीय वाई ई पी/डेजर्ट सफारी कैंप का आयोजन 30 नवंबर से 12 दिसंबर 2023 तक गिरधर लैंड कैंप एरिया,जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है इस कैंप में भारत के17 एनसीसी निदेशालय के 100 से अधिक एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं इस कैंप में आंध्र प्रदेशतेलंगानाबिहार झारखंड चंडीगढ़ पंजाब हरियाणामहाराष्ट्रकेरललक्षद्वीपराजस्थानबंगालतमिलनाडुआंध्र प्रदेशदिल्ली उत्तर प्रदेशमध्य प्रदेशहिमाचलउत्तराखंडअसमछत्तीसगढ़ के अलावा कजाकिस्ताननेपाल के कैडेट्स भी शामिल हुए हैं इस कैंप के प्रथम दिन सभी कैडेट्स का बायोमेट्रिक पंजीकरण किया गया और आज दिनांक 30 नवंबर 2023 को कैंप का शुभारंभ किया गया इस दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल जॉनी थॉमस ने बताया कि यह कैंप अन्य कैंपों से अलग है तथा जैसलमेर के इस एरिया में इस कैंप का आयोजन लगातार किया जाता रहा है यह एक वार्षिक कैंप है जो  2 साल बाद जैसलमेर में किया जा रहा है इस कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स को एकता और अनुशासन को अपने जीवन में अपनाने हेतु कैडेट्स को आह्वान किया गया है साथ ही इस कैंप के दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग tSlayesj ds bfr;klhd LFkkuksa dk  Hkze.k djok;k tk;xk vkSj गतिविधियां करवाई जाएगी जिसमें योगाभ्यास, खेलकूद, सांस्कृतिक का आयोजन किया जाएगा साथ ही जैसलमेर और राजस्थान की संस्कृति के से भी रूबरू करवाया जाएगा इस अवसर पर 7 राज एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मदीप सिंह निज्जर, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष थापा, सूबेदार मेजर भंवर सिंह, कैंप एजूडेट उमेश तंवर और राजस्थान और अन्य निदेशालय्यों से एएनओ जीसीआई, पीआई स्टाफ शामिल रहे।

Author