Trending Now












बीकानेर,हावड़ा- बीकानेर एक्सप्रेस के एसी कोच में बीकानेर में कार्यरत एक रेलवे अधिकारी के करीब सात लाख रुपए के सोने -चांदी के आभूषण व 19 हजार रुपए चोरी हो गए। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जीआरपी के अनुसार बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी प्रमुख मीणा ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह पत्नी के साथ बुधवार को जयपुर से बीकानेर आने वाली हावड़ा एक्सप्रेस के एचए कोच में सीट नंबर 13,14 पर यात्रा कर रहे थे। ट्रेन रवाना होने के आधे घंटे बाद उन्हें नींद आ गई। ट्रेन जब मेड़ता रोड व नागौर के बीच थी, तब नींद खुलने पर देखा तो पत्नी के पास रखा पर्स नहीं था। उसमें जेवर जैसे छोटा हार, बड़ा हार, तीन अगूंठी, रखड़ी तथा 19 हजार रुपए रखे हुए थे। उन्हें कोई चुरा ले गया था। कोच की 7 नंबर सीट पर पर्स खाली मिला, जिसमें मोबाइल व तीन सौ रुपए थे। बाकी सामान नहीं था। करीब दस तोला सोना, आधा किलो चांदी की कणकती व 19 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच नागौर चौकी प्रभारी रामेश्वरलाल विश्नोई को सौंपी है।

Author