Trending Now




बीकानेर,आज श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय बीकानेर मैं  एनएसएस की दोनो इकाइयों के तत्वाधान मैं विश्व एड्स दिवस मनाया गया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना की अध्यक्षता में परिचर्चा आयोजित की गई उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की आज की युवा पीढ़ी भटकाव की स्थिति में जा रही है इसी भटकाव का दुष्परिणाम एड्स जैसे बीमारीयां है आज युवाओं को आत्मचिंतन की आवश्यकता है एड्स जैसी बीमारी से बचने के लिए समाज के पहरी के रूप में उनको काम करना होगा ,डॉ राजेंद्र जोशी ने एड्स के फैलने के कारण व बचाव के उपायों के बारे में बताया और कहा की एड्स एक लाइलाज बीमारी है बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है इसी क्रम में डॉ धनपत जैन ने युवाओं को स्वस्थ जीवन के लिऐ संयमित जीवन शैली अपनाने पर बल दिया , शारीरिक शिक्षक अरुण सक्सेना ने एड्स के बचाव हेतु मर्यादित जीवन पर बल दिया अंत में एनएसएस प्रभारी प्रो अरुणा त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Author