Trending Now




बीकानेर,दो दिनों से परेशान परदेसी की मदद मै आई टीम सावधान इण्डिया 077,, ज्ञात हो उत्तर प्रदेश की तहसील भर्थना, ग्राम बकैवर के मोहल्ला, अम्बेडकर नगर के 65 वर्षीय ज्ञान चंद जाती चमार पिछले 10माह से केशरी सिंह पुर थाना क्षेत्र के किसी गाँव मै एक किसान के खेत मै कास्त कारी का कार्य करतें थे वो अपनी पत्नी व पुत्र के साथ उसी खेत मै रहते थे, दिनांक 17,11,23 की देर श्याम ज्ञान सिंह सड़क पार कर रहे थे अचानक किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वो वही घायल होकर करीब दो घंटे तक बेहोसी की हालात मै पड़े रहे किसी युवक के द्वारा पास के खेत मै एक युवक के घायल पड़े होने की सुचना पर घायल के 30 वर्षीय पुत्र सतेंद्र चमार के द्वारा उसे श्री गंगा नगर सरकारी अस्पताल मै ले जाया गया जहाँ से दिनांक 28,11,23 को घायल जो कोमा की स्थिति मै था पी, बी, एम, अस्पताल बीकानेर भेज दिया गया, उपचार के चलते27,11,23की अल सुबह उसका देहांत गया,, बाद मै मृतक के शव को मोर्चरी मै शिफ्ट कर दिया गया मृतक का अनपढ़ पुत्र व बीमार पत्नी परेशान हो गई उनकी परेशानी को समझकर किसी सज्जन पुरुष के द्वारा पीड़ित परिवार को टीम सावधान इण्डिया 077 के बारे मै बताया गया,, बाद मैं मृतक के बच्चे के द्वारा ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया से संपर्क किया गया कल ही भदौरिया पीढ़ीत परिवार के पास पहुंचे व मृतक के भाई जो की उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मै था उससे सम्पर्क कर उसे बीकानेर बुलाया गया,, जो आज सुबह बीकानेर आ पहुंचा,, बाद मै केशरी सिंह पुर पुलिस थाने से दो पुलिस कर्मी आज दोपहर 1,30 बजे बीकानेर आये व समाज सेवी ठाकुर भदौरिया व साथी प्रकाश बोगिया की मदद से परिजनों की इक्षा के अनुसार यह की हम बगैर किसी कानूनी कार्यवाही व बगैर कौन पोस्ट मार्टम करवाए हुऐ अपने परिजन के शव को अपने गृह जिले इटावा उत्तर प्रदेश ले जाना चाहते है तत्पश्चात पुलिस द्वारा विधि संवत कार्यवाही करके शव को समाज सेवी ठाकुर भदौरिया की उपस्थित मै शौंपा गया, बाद मै टीम सावधान इण्डिया 077 के ठाकुर भदौरिया, प्रकाश बोगिया, बजरंग सोनी के द्वारा बीकानेर से लगभग 700 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बकैवर जिला इटावा उत्तर प्रदेश के लिए एक एम्बुलेंस करवा कर मृतक के शव के साथ मृतक की पत्नी उषा देवी, मृतक के भाई कप्तान चमार व मृतक के पुत्र सतेंद्र चमार को भी उसी एम्बुलेंस मै रवाना करवाया, मृतक के भाई कप्तान ने रोते हुऐ ठाकुर भदौरिया को गले लगाते हुऐ भावुक होकर कहा की बीकानेर शहर मैं आप लोगों ने हम परदेशी की दुःख की घड़ी मै जो मदद की है हमारा परिवार व बाकेवर वासी बीकानेर के लोगों को जिंदगी भर याद करंगे

Author