Trending Now




बीकानेर,मतदान दिवस की शाम नोखा तहसील के जसरासर थाना क्षेत्र में हुए महेंद्र सारण हत्याकांड मामले की जांच अभी एएसपी सिटी दीपक कुमार शर्मा करेंगे। परिजनों ने आज शाम जांच बदलने पर शव उठाया। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। दीपक कुमार ने कहा कि तहकीकात कर जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। फिलहाल आरोपी फरार है।

बता दें कि मतदान दिवस की शाम जसरासर थाना क्षेत्र के बैरासर में 19 वर्षीय महेंद्र सारण पुत्र सहीराम जाट की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई है। महेंद्र जब अपने साथियों के बाद वोट देकर लौट रहा था, उसी समय गाड़ी रुकवाकर मारपीट की गई। बाद में हमलावर उसे मृत समझ छोड़कर भाग गए। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लाए, जहां उसे दौराने इलाज दम तोड़ दिया। मगर‌ दम तोड़ने से पहले उसने पर्चा बयान में देवीलाल, मुकनाराम उर्फ मुकेश, लिछमणराम पुत्र रामकिशन, हड़मान, सीताराम, अखाराम, जेठाराम, पवन, पुत्रगण अनाराम व काकड़ा निवासी मुकेश मेघवाल का नाम ले लिया। पुलिस के अनुसार विवाद जमीन के बंटवारे का है। दोनों पक्ष आपस में सौतेले हैं। वे सब एक ही पिता की संतानें हैं। आरोपी मृतक के चाचा व चाचा ताऊ के लड़के आदि बताए जा रहे हैं।

Author