Trending Now




बीकानेर,बीकानेर में मतदान दिवस पर हत्या का मामला सामने आया है। मामला नोखा के जसरासर थाना क्षेत्र का है। यहां के बेरासर गांव निवासी 19 वर्षीय महेंद्र सारण पुत्र सहीराम जाट की हत्या कर दी गई है। हत्या के आरोपी कोई और नहीं बल्कि खून के रिश्तेदार हैं। थानाधिकारी जसवीर कुमार के अनुसार मृतक के परिवार में जमीनी विवाद चल रहा था। 25 नवंबर की रात सात बजे मृतक महेंद्र सीनियर सैकंडरी स्कूल से वोट देकर लौट रहा था। उसके साथ मनोज पुत्र बाबुलाल जाट, लालाराम पुत्र भोमाराम जाट, दानाराम पुत्र बालूराम जाट व रामचंद्र पुत्र कानाराम जाट था। सभी गांव के सरपंच हरीराराम की गाड़ी में थे, जिसे रामचंद्र चला रहा था। महेंद्र ने मौत से पहले पीबीएम अस्पताल में पुलिस को दिए पर्चा बयान के अनुसार जब वह सिंजगुरू रोड़, रोही बेरासर पहुंचे, तभी सामने से कैंपर गाड़ी आई। आरोपियों ने कैंपर को महेंद्र की गाड़ी के सामने लगाकर टक्कर मारी। महेंद्र आदि ने गाड़ी रोकी तो कैंपर से देवीलाल, मुकनाराम उर्फ मुकेश, लिछमणराम पुत्र रामकिशन, हड़मान, सीताराम, अखाराम, जेठाराम, पवन, पुत्रगण अनाराम व काकड़ा निवासी मुकेश मेघवाल सहित दो तीन अन्य व्यक्ति उतरे। आरोपियों के पास लोहे की पाईप, बर्छी व लाठियां थी। आरोपियों ने गाड़ी के शीशे तोड़े, फिर महेंद्र को बाहर निकाल कर रोड़ पर पटक दिया। उस पर लाठियों, पाईप व बर्छी से वार किए। बीच बचाव करने आए मनोज के साथ भी मारपीट की। बाद में अचेत महेंद्र को मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए।

महेंद्र व मनोज को गांव वाले व परिवार वाले पीबीएम लेकर आए, जहां दौराने ईलाज महेंद्र की मृत्यु हो गई। थानाधिकारी जसवीर कुमार के अनुसार मनोज भी घायल है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Author