









बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय के मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को महाविद्यालय की एनसीसी विंग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए विवेकपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा विद्यार्थी स्वयं मतदान करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जागरूकता रैली यहां से रवाना होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल पहुंची। इस दौरान गत विधानसभा चुनाव में कम मतदान वाले रामपुरिया महाविद्यालय व भारतीय आदर्श विद्या मंदिर मतदान केंद्र क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। रैली पुनः कॉलेज परिसर पहुंची, जहां प्राचार्य ने 25 नवम्बर को मतदान करने तथा दूसरों को प्रेरित करने की अपील की। रैली का नेतृत्व एनसीसी प्रभारी डॉ. देवेश सहारण व श्वेता नेहरा ने और संयोजन प्रो. मुक्ता ओझा, ईलसी केम्पस एम्बेसेडर यश सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला ईएलसी नोडल अधिकारी प्रो. मैना निर्वाण व महाविद्यालय प्रभारी प्रो. साधना भंडारी उपस्थित रहे l
