Trending Now












बीकानेर,आगे बाराती, पीछे बैंडबाजा, आये दुल्हे राजा गौरी खोल दरवाजा…आए हम बाराती बारात लेके जाएंगे तुझे भी अपने साथ ले के…आज मेरे यार की शादी है, यार की शादी है, मेरे दिलदार की शादी है….। एक तरफ बैंडबाजों पर बजते गीत और सजे-धजे युवाओं- युवतियों की नाचती टोलियां और पीछे घोड़ी पर सवार दुल्हे राजा और साथ में बाराती जैसे ही ज्ञान विधि महाविद्यालय के प्रांगण में पहुंचती है। स्वागत को आतुर, हाथ में फूल मालाएं लिये खड़े पीपा क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ गणमान्यजनों ने बारातियों को बधाई देते हुए माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं दुल्हन के परिवार वालों ने भी बारात में आए सगे- संबंधियों से गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। यह नजारा था देवउठनी एकादशी पर आयोजित हुए श्री पीपा क्षत्रिय समाज के सातवें वैवाहिक समारोह कार्यक्रम का जो गुरुवार को शिव वैली स्थित ज्ञान विधि महाविद्यालय में हजारों की संख्या में मौजूद समाज के लोगों के बीच धूमधाम से और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जहां प्रत्येक जोड़े के लिए अलग से मंडप सजाया गया। फेरों के लिए मुहूर्त का भी विशेष ख्याल रखा गया। नाम और राशि के अनुरूप फेरों का समय निर्धारित कर विधि-विधान के साथ सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गई। साथ ही समिति के सदस्यों द्वारा विवाह संपन्न होने के बाद तय नियमानुसार वर-वधु को आशीर्वाद स्वरूप गृहस्थ के तमाम साधन भेंट में दिए गए। साथ ही अपनी और से सदा खुश रहने का, संग रहने का, घर-परिवार को सजाकर-संवारकर, एक सूत्र में बांध कर रखने का आशीर्वाद दिया गया।
संस्था अध्यक्ष भंवरलाल बडग़ूजर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी विवाह के साथ की गई। जिसके लाभार्थी नवीन सोलंकी सपत्नीक सपरिवार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीपा क्षत्रिय सामूहिक विवाह समिति, बीकानेर के संरक्षक ओमप्रकाश बडग़ूजर थे। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय श्री पीपा क्षत्रिय समाज सभा, उदयपुर, रतलाम के महामंत्री बलवीरसिंह राठौड़, समाजसेवी महावीर जी पंवार कोलकाता, समाजसेवी मुरली मनोहर जी पंवार थे। विशिष्ट अतिथि सांचोर से पधारे पार्षद हरीश परमार, सी.ए. ओमप्रकाश सोलंकी जयपुर, ओमप्रकाश गोयल, सूरत, भीमराज जी पंवार अहमदाबाद, हरीश जी सोलंकी, शांतिलाल जी चौहान अध्यक्ष श्री पीपा क्षत्रिय समाज चौखला बागड़ महासभा उदयपुर रहे। कार्यक्रम के अतिथि सी.ए. बृजगोपाल जी दैया, सुभाष जी सोलंकी उदयपुर,सुरेश जी दैया बज्जू, सुरेश जी पंवार नागौर, के.सी. दहिया भट्टू मण्डी, फतेहाबाद, अशोक जी पंवार, सुरेश जी बडग़ूजर, श्री पी.एल. चौहान गंगटौक, भीखमचन्द जी गोयल अध्यक्ष संत पीपा क्षत्रिय समाज सभा, नोखा सहित वैवाहिक समारोह में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजनों ने शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में बीकानेर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों, तहसीलों और नोखा, नागौर सहित, जयपुर- जोधपुर, दिल्ली, मुंबई और कलकता तक से शामिल होने के लिए समाज के लोग पधारे। जिनका समिति की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के लिए और समिति को सहयोग से प्रोत्साहित करने वाले समाज के भामाशाहों, गणमान्यजनों का साफा पहनाकर, माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
सामूहिक विवाह समारोह में १२ जोड़ों ने हमसफर बनकर समाज को फिजूलखर्ची से बचने, आडम्बर रहित समारोह करने और समाज को सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया।
संस्था अध्यक्ष भंवरलाल बडग़ूजर नेे बताया कि कार्यक्रम में राजकुमार कच्छावा, राजेन्द्र बडग़ूजर, धनराज कच्छावा, रामलाल चौहान, पूनमचंद कच्छावा, बाबूलाल सोलंकी, लक्ष्मण सोलंकी, सुरेश सोलंकी, कंवरलाल कच्छावा सहित सैंकड़ो युवा कार्यकर्ता तन-मन-धन से आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक सहभोज का आयोजन किया गया।

यह जोड़े बंधे प्रणय सूत्र में
भैरु संग चन्द्रकला, अभिषेक संग पूजा, शुभम कुमार संग कोमल, करण संग कशिश, प्रमोद संग कोमल, अजय संग ऊषा, पूनमचंद संग विजयलक्ष्मी, शिव संग राधिका, कमल संग निशा, रेंवतराम संग सूर्यलक्ष्मी, नन्दलाल संग अंजु और लीलाधर संग रेखा ने सात फेरे लेकर प्रणय सूत्र में बंधे।

Author