Trending Now




बीकानेर, 22 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों से किसी भी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि, अभ्यर्थी और आमजन चुनाव से जुड़ी किसी शिकायत और सूचना के लिए संपर्क कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक राहुल जैन (आईएएस) से दूरभाष नंबर 8764626133 एवं 0151-2945702 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। जैन आमजन से अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) कार्यालय में सायं 3 से 4 बजे तक मिलेंगे।
विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला और कोलायत के सामान्य पर्यवेक्षक शिव अनंत तायल (आईएएस) से दूरभाष नंबर 8764651714 एवं 0151-2945703 पर सम्पर्क कर सकते हैं। तायल आम जन से सर्किट हाउस बीकानेर के आगंतुक कक्ष में 4 से 5 बजे तक मिलेंगे।
विधानसभा लूणकरणसर और डूंगरगढ़ पर्यवेक्षक डॉ. एन. प्रभाकर रेड्डी (आईएएस) के दूरभाष नंबर 8764482918 एवं 0151-2944162 है। डाॅ. रेड्डी से सर्किट हाउस बीकानेर आगंतुक कक्ष में प्रातः 9:30 से 10:30 बजे के मध्य सम्पर्क किया जा सकता हैं।
नोखा विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक भूपेश चौधरी (आईएएस) से संपर्क के लिए दूरभाष नंबर 9461135250 एवं 0151-2945701 हैं। चौधरी से कार्यालय उप पंजीयक अधिकारी नोखा में दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक मुलाकात की जा सकती है।
श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर और नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए तृप्ति भट्ट (आईपीएस) को पुलिस पर्यवेक्षक लगाया गया है। भट्ट से कोई भी आम मतदाता या व्यक्ति चुनाव संबंधी शिकायत के लिए इनसे 8764482947 पर संपर्क कर सकता है।
भट्ट कार्यालय पुलिस अधीक्षक बीकानेर में प्रातः 11 से 1 बजे तक आमजन से मिलेंगी। खाजूवाला, बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व तथा कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक संजय कुमार जैन (आईपीएस) प्रातः 9:30 से 10:30 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर में आमजन से मुलाकात करेंगे इनके दूरभाष नंबर 8764482941 एवं 0151- 2945705 हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि आमजन आचार संहिता उल्लंघन, चुनाव से संबंधित अन्य प्रकार की शिकायत के लिए व्यय पर्यवेक्षकों से मिल सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बीकानेर पूर्व एवं कोलायत व्यय पर्यवेक्षक किरण डी (आईआरएस) सर्किट हाउस में कमरा नंबर 103 में ठहरे हैं। इनसे प्रातः 10 से 11 बजे तक मिल सकते हैं। इनका मोबाइल नंबर 8764478301 एवं 0151 – 2944163 है।
खाजूवाला एवं बीकानेर पश्चिम व्यय पर्यवेक्षक भरत रामचंद्र आन्धले (आईआरएस) सर्किट हाउस में कमरा संख्या में 203 ठहरे हैं। इनसे प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक मिल सकते हैं। इनका मोबाइल नंबर 8764476321 एवं 0151 – 2944161 हैं।
लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र से व्यय पर्यवेक्षक सुरेश ए (आईआरएस) सर्किट हाउस के कमरा नंबर 206 में रुके हैं। इनसे प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक मिल सकते हैं, इनका मोबाइल नंबर 8764478321 एवं 0151 – 2945704 हैं। व्यय पर्यवेक्षकों से आमजन निर्वाचन व्यय सीमा उल्लंघन, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन व चुनाव प्रकिया के संबंध में किसी भी शिकायत के लिए मुलाकात कर सकते हैं।

Author