Trending Now




बीकानेर, गत विधानसभा चुनाव में कम मतदान वाले बूथ क्षेत्र में जागरूकता का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को बीकानेर पूर्व और पश्चिम के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर कैंपेन करके मतदाताओं को जागरूक किया गया, ताकि वे 25 नवंबर को निर्भीक होकर और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के केडेट्स ने पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रण दिया।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने बताया कि रावतमल बोथरा उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर तथा विवेक बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय भाटों का बास मतदान केंद्र के आसपास के मतदाताओं को पीले चावल देकर आमंत्रण दिया। केडेट्स ने दोनों मतदान केंद्रों के आसपास रैली निकाली और मतदान के समय और तिथि से जुड़े पोस्टर वितरित किए। इस अवसर पर स्काउट गाइड के मान महेंद्र सिंह भाटी, जिला निर्वाचन कार्यालय स्वीप प्रकोष्ठ के सुधीर कुमार मिश्रा, सुनील जोशी आदि ने निर्वाचन से जुड़ी जानकारी दी।

Author