Trending Now




बीकानेर,चुनावी सरगर्मियों के बीच रविवार को बीकानेर प्रवास पर आये पूर्व केबिनेट मंत्री चंद्रराज सिंघवी ने मीडिया से मुलाकात में कहा कि इस बार के चुनावों में राजस्थान से कांग्रेस के दुखदायी राज का खात्मा हो जायेगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार और गुण्डाराज का बोलबाला रहा। इसकी पीड़ा प्रदेश के हर वर्ग समुदाय को झेलनी पड़ी । सिंघवी ने कहा कि राजस्थान के कांग्रेस राज में सीएम अशोक गहलोत की मेहरबानी से मंत्रियों और विधायकों ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर दी। ऐसा भ्रष्ट राज प्रदेश की जनता ने आज तक नहीं देखा। एक सवाल के जवाब में चंद्रराज सिंघवी ने कहा कि राजस्थान में तीसरी ताकतों का कोई खास असर नहीं है,यहां चुनावी मुकाबला सीधे तौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच है । लेकिन कुछ जिलों में आरएलपी और निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के समीकरण बिगाड़ सकते है। राजस्थान में सत्ता परिवर्तन को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में सिंघवी ने कहा कि राजस्थान में इस बार निश्चित तौर पर सत्ता में बदलावा होगा। बीकानेर संभाग की सीटों को लेकर पूछे गये सवाल पर सिंघवी ने कहा कि बीकानेर संभाग में सत्ता विरोधी लहर कांग्रेस उम्मीदवारों पर भारी पड़ेगी। राजस्थान में बहुचर्चित लाल डायरी के मुद्दे पर चंद्रराज सिंघवी ने कहा कि यह लाल डायरी कांग्रेस राज के लिये काल साबित होगी।

Author