बीकानेर ,बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में गत विधानसभा चुनाव में कम मतदान वाले बूथों का शनिवार को सामान्य पर्यवेक्षक राहुल जैन ने अवलोकन किया। जैन ने इस दौरान मतदाताओं से संवाद कर मतदान हेतु प्रेरित किया।पर्यवेक्षक ने नए मतदाताओं को मतदान पर्ची भी प्रदान की तथा लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी का आव्हान किया । जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के के साथ सोफिया बालिका सेकेंडरी स्कूल, रावतमल बोथरा उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगा शहर तथा रामपुरिया मैनेजमेंट कॉलेज के बूथों का अवलोकन करते हुए उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों से डोर टू डोर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को गति प्रदान करने को कहा।
स्वीप प्रकोष्ठ की प्रभारी नित्या के ने स्वीप द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि विभिन्न गतिविधियों द्वारा मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है ताकि कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।इस दौरान कृषि विभाग के उपनिदेशक कैलाश चौधरी तथा स्वीप प्रकोष्ठ के सुधीर कुमार मिश्रा, सुनील जोशी और भवानी सोलंकी उपस्थित थे।