Trending Now




बीकानेर,राजकीय महाविद्यालय कोलायत में आयोजित होने वाली एक दिवसीय कार्यशाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर में हुआ। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के पूर्व प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह, राजकीय विधि महाविद्यालय, बीकानेर के प्राचार्य प्रो भगवानाराम बिश्नोई, राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा परिषद जयपुर के संयुक्त निदेशक प्रो जय भारत सिंह, कार्यशाला सलाहकार समिति की सदस्य डॉ. कुमुद जैन एवं आयोजन सचिव डॉ. अर्चना की उपस्थिति रही।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. अर्चना ने कार्यशाला के प्रारूप के बारे में विस्तार से बताया कि दिनांक 18 नवंबर 2023 को एनविजनिंग एडूूकेशन फॉर सोशल ट्रासफोर्मेशन – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर वर्कशाप आयोजित की जा रही है। जिसमें चार सत्र होंगे और संभाग स्तर पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं प्राध्यापकों की भागीदारी रहेगी। इस वर्कशाप का आयोजन राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा परिषद जयपुर, राजकीय महाविद्यालय कोलायत, एलएनएम कॉलेज कोलायत, ग्रामोत्थान ग्रूप ऑफ कॉलेज भीनमाल (जालौर) एवं आस्था कॉलेज इटावा (कोटा) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस कार्यशाला के उदघाटन सत्र में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित, राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा परिषद जयपुर के वाइस चैयरमेन प्रो डी.एस. चूंडावत, आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के संयुक्त निदेशक (निजी संस्था) प्रो जयदीप एवं उच्च शिक्षा गू्रप-4 के संयुक्त निदेशक प्रो जयराम खटीक उपस्थित रहेंगे।

Author