Trending Now












बीकानेर,किसी ने हाथ मिलाया, किसी ने गले लगाया, किसी ने फेरा सर पर हाथ मेरा हौसला बढ़ाया। कुछ ऐसे ही भावुक कर देने वाले और मन को सुकून देने वाले पल उस वक्त दिखाई दिये जब हनुमान हत्था क्षेत्र में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी यशपाल गहलोत का काफिला जनसंपर्क के लिए निकला। हर कोई बाहें फैलाए स्वागत के लिए तैयार था। हर किसी का एक ही कहना ‘यशपाल गहलोत हम देंगे वोट, बस तुम विकास की राह में पीछे ना रहना’। इस दौरान यशपाल गहलोत ने जगह-जगह संबोधन दिया। यशपाल गहलोत ने कहा कि  पिछले पांच साल के राज्य में कांग्रेस के शासन काल मे जो विकास कार्य हुए हैं, उन विकास कार्यों से देश के अन्य राज्य प्रेरणा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो जन कल्याणकारी योजनाऐं लागू की है, अन्य राज्य उनका अनुसरण कर रही है। यह प्रतीक है गुड गवर्नेस का जो अशोक गहलोत ने राजस्थान को दिया है। अंतिम क्षोर तक बैठी जनता तक जन कल्याणकारी योजनाओं की इतनी लम्बी फेहरिस्त है कि गिनाने बैठें तो सुबह से शाम हो जाए पर योजनाओं का बखान पूरा नहीं किया जा सकता। ऐसी जनकल्याणकारी सरकार राज्य में पुन: स्थापित होनी चाहिये। इसके लिए आवश्यक है कि राज्य की दो सौ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का हर प्रत्याशी भारी मतों से विजयी हो, इसके लिए आवश्यक है कि आप कांग्रेस के हाथ के निशान पर बटन दबाकर वोट दें और वोट के साथ औरों को भी कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित करें। यह कहना था बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत का जिन्होंने गुरुवार को सिने मैजिक के सामने रोड नम्बर पांच पर, रामपुरा बस्ती स्थित श्याम जी तंवर, कुम्हारों की मोड़ पर, चौधरी कॉलोनी स्थित वीर तेजाजी मंदिर के पास और रामरतन कोचर सर्किल सहित किशमीदेसर के गणगौर पार्क तथा नागणेचीजी मंदिर के पास करणी नगर में आयोजित हुई जन सभा में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तो दी ही साथ ही क्षेत्र विकास को लेकर अपना विजन सामने रखा। इस दौरान यशपाल गहलोत जहां भी गए क्षेत्रवासियों ने उन्हें खूब लाड-दुलार देते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। हर कहीं पर युवा कार्यकर्ताओं के जोशीले नारे ‘यशपाल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’ और ‘यशपाल गहलोत आएंगे, पूर्व में परिवर्तन लाएंगे’ के नारों से प्रत्याशी सहित समर्थकों के हौसले बुलंद किये । विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्रवासियों ने राज्य सरकार की चिकित्सा सेवा, हर माह पैंशन स्कीम, इंदिरा रसोई और गरीब परिवारों को मुफ्त राशन देने वाली योजनाओं की सराहना की। कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत ने गुरुवार को अपना जनसंपर्क एम.एन. अस्पातल से शुुरु किया। जहां से वे नायकों का मोहल्ला से होते हुए  हनुमानहत्था क्षेत्र की गली नंबर १ से १० तक और इसके बाद धोबीधोरा क्षेत्र में  घर-घर सघन जनसंपर्क कर क्षेत्र हित में वोट मांगे। इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और महिलाओं ने साथ रहकर यशपाल गहलोत का उत्साहवद्र्धन किया।

Author