Trending Now












बीकानेर, जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले की सभी ब्लॉक में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरुवार को जिले के 1 हजार 476 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 12 हजार 184 प्रतिभागियों ने भागीदारी निभाई। इस अवसर पर महिलाओं ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली और मताधिकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं ने शत-प्रतिशत मतदान के संदेश के प्रचार-प्रसार के लिए रंगोलियां बनाई। महिलाओं ने आंगनवाड़ी केंन्द्रों में निष्पक्ष, निर्भय एवं शांतिपूर्ण मतदान करने का संकल्प भी किया। कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं को मतदान पहचान पत्र के अभाव में उपयोग किए जाने वाले वैकल्पिक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई।

Author