
बीकानेर– ए जे एजेंसी पटेल नगर बीकानेर के संचालक अभिमन्यु जाखड़ ने बताया हमारे देश मे पैट्रोल व डीजल के व्हीकल से काफी मात्रा मे प्रदुषण फैल रहा है जिसको देखकर भारत मे ई बाईक का निर्माण शुरू किया है। जायॅ ई बाईक बीकानेर मे उपलब्ध है।जाॅय ई बाईक भारत कि निर्मित ई बाईक है, इस बाईक को चलने पर करीब 20 पैसे का खर्चा पर/किलोमीटर पडता है, जो पैट्रोल कि बाईक से काफी मात्रा में कम है। हमारे शो रूम मे जायॅ ई बाईक के आरटीओ व नान आरटीओ दोनो तरह के सात माॅडल उपलब्ध है। वर्तमान मे सभी बाईक पर दीपावली तक ₹31000 तक कि विशेष छूट दी जा रही है। संचालक कि तरफ से ये भी बताया गया कि हमारे शोरूम में टेस्ट ड्राइविंग कि भी सुविधा है एवम टेस्ट ड्राइविंग के उपरान्त स्कैच कूपन के द्वारा लक्की विनर को 5 हजार रुपयों तक के उपहार पाने का अवसर मिलेगा । संचालक के अनुसार बीकानेर जिले में डीलरशिप के लिए आवदेन भी आमंत्रण है।