बीकानेर, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में गत विधानसभा चुनाव के न्यून मतदान वाले मतदान केंद्र क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को शहर के मुख्य चौक चौराहों तथा बाजारों में विभिन्न गतिविधियां हुई। त्योहार के मौके पर ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोग मतदान के प्रति जागरूक हों, इसके मद्देनजर स्वीप टीम ने फड़ बाजार में सब्जी, फल, परचून तथा सराफा बाजार के दुकानदारों को जागरूक किया तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। पुराने शहर के बड़ा बाजार के टैक्सी स्टैंड, दांती बाजार, सब्जी बाजार ,रामपुरिया हवेली,मावा पट्टी आदि क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान मतदान की तिथि और समय लिखे बैनर वितरित किए गए। यह बैनर टाइगर लौंगी इंडस्ट्री द्वारा तैयार करवाए गए हैं।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने मतदान तिथि तथा मतदान समय के इन बैनर्स का विमोचन किया।