बीकानेर,शहर के बीछवाल थाना पुलिस व डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में साढ़े नौ लाख रूपये की संदिग्ध नकदी जब्त की गई है। थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चलते की जा रही नाकाबंदी के दौरान बीछवाल पुलिस व डीएसटी की टीम ने रोडवेज बस स्टेण्ड के पास एक टाटा पंच कार को चैक किया तो कार से यह राशि मिली। कार चालक कालू निवासी रामनिवास सारस्वत से इस राशि के बारे में पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने राशि को जब्त कर लिया। साथ ही कार चालक से कार, एक लेपटॉप, एक मोबाइल को भी जब्त किया गया। जब्त की गई राशि हवाला से संबंधित होने की संभावना जताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। उक्त कार्रवाई में डीएसटी के कानि लखविन्द्र सिंह की • अहम भूमिका रही। इसके अलावा टीम में डीएसटी के एएसआई रामकरण, बीछवाल के सउनि सुभाषचंद्र, डीएसटी के हैड कानि कानदान, अब्दुल सतार व बीछवाल थाने के कानि हरीश कुमार शामिल रहे।