
बीकानेर,मुरलीधर व्यास नगर की सीवरेज व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट होती नजर आ रही है दो नंबर वार्ड के पार्षद सुधा आचार्य ने बताया कि अनेक स्थानों पर सीवरेज चेंबर बंद हो जाते हैं आए दिन उनमें से गंदा पानी रिस रिस करके सड़कों पर फैलता रहता है ऐसा ही एक वाक्या आज फिर देखने को मिला पार्षद सुधा आचार्य ने बताया कि गत लगभग 10 दिनों से एफ सेक्टर में पुरोहित जी के घर के सामने दो चैंबर्स, ऊपर तक भर जाने से उसमें से गंदा पानी सड़क पर फैलता जा रहा है और उसको खाली करने के लिए तथा सीवरेज से जुड़ी हुई पाइप लाइन में जो गंदा पानी है वह आगे क्यों नहीं जा रहा है इसका पता लगाने हेतु प्रशासन से बार-बार कहा जा रहा है परंतु कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही और जनता दुख पा रही है। आज स्थिति यहां तब नियंत्रण से बाहर हो गई जब जो सीवरेज जमा गंदा पानी के कारण घर की सीवरेज में जाने वाली जो पाइप लाइन है वह भी फूट गई और उसका गंदा पानी बाहर सड़क पर पूर्ण वेगसे आने लग गया एक तरफ सीवरेज का जो चेंबर बना हुआ है उसका पानी बह रहा है और दूसरी तरफ पुरोहितजी के घर का जो कनेक्शन है उसमें से गंदा पानी बह रहा है जब भी पार्षद ने इस समस्या से संबंधित विभाग को अवगत करवाया आजकल आजकल कहकर टाल दिया गया आखिर कब तक जनता इसी तरह से त्रस्त होती रहेगी।