Trending Now












बीकानेर,बीकानेर पूर्व विधानसभा से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी पार्षद मनोज बिश्नोई अपना नामांकन दाखिल किया। बिश्नोई गांधी पार्क से पैदल नामांकन दाखिल करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपखण्ड कार्यालय पहुंचे ओर सीढ़ियों को चूमकर निर्वाचन कार्यालय में प्रवेश किया।इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विश्नोई ने कहा कि चार साल तक कांग्रेस पार्टी का झंडे लिये घूमे, लेकिन दुख बात है कि कांग्रेस जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को तवज्जों नहीं दे रही। सीएम ने 5 सालों में मिलना तक उचित नहीं समझा। लेकिन आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल व आजाद पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने मान सम्मान रखा। जिनके बैनर तले आज चुनाव लडने जा रहे है। बिश्नोई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में इतना भष्टाचार है कि उनके पार्षदों से पूछ लिजिए। चुनावी मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नाली, सड़क व सीवरेज तो कॉमन मुद्दे है, इसके अलावा पीडित-शोषित लोगों को न्याय दिलाना और सभी विभागो में जनता का काम करवाना सहित भयमुक्त बीकानेर हो इसके लिए काम किया जाएगा।

Author