Trending Now












बीकानेर,आज स्थानीय रविन्द्र रंगमंच में मुस्लिम एजुकेशन प्रोग्रेसिव सोसाइटी बीकानेर की तरफ से मुस्लिम समाज मे शैक्षणिक विकास पर संगोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मुस्लिम एज्युकेशन प्रोग्रेसिव सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल कदीर गौरी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कारी मुहम्मद शाहिद द्वारा तिलावत ए कुरान पढ़कर की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी. एल. जाटावत (आईएएस) रहे।

वही आरएएस अधिकारी श्री सुनील भाटी, श्री सुरेश कुमार नवल ( निदेशक, चिकित्सा विभाग)
अब्दुल रजाक (सेवानिवृत सीनियर एडिशनल डायरेक्टर जीपीएफ विभाग)
हाजी शाहिद अहमद साहब (जनरल सेक्रेटरी एपीजे अब्दुल कलाम एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट, जयपुर), श्री हारून खान (प्रदेश अध्यक्ष, अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ राजस्थान), डॉक्टर जाफिरुल हसन (सचिव अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ राजस्थान)
डॉ आर एल परेवा, आदि बीकानेर से बाहर के अतिथियो ने हिस्सा लिया।

इसके अलावा शाहकाज़ी बीकानेर जनाब शाहनवाज़ हुसैन, डॉ. तनवीर मालावत, हाजी मक़सूद अहमद, हारून राठौर, पार्षद रमजान कच्छावा, मौलाना इरशाद कासमी, एडवोकेट सैयद अनवर अली, नवाब अली कायमखानी, उमरदराज खान, डॉ. अर्पिता गुप्ता, सैयद शेरशाह आदि विशेष अतिथियो ने 170 प्रतिभाओं का सम्मान किया।

कार्यक्रम में कक्षा 8वी, 10वी, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ-साथ नेशनल खिलाड़ियो, राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं एवं MBBS, IIT, IIM, NEET आदि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में चयनित प्रतिभाओं तथा मदरसों में कुरान हिफ़्ज़ करने वाले बच्चो का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर आये अतिथियो ने आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान बच्चो को गोद लेने का प्रस्ताव रखा साथ ही बीकानेर में मुस्लिम समाज के लिए बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल खोलने का प्रस्ताव भी रखा। जिसे सभी बुद्धिजीवी लोगो ने पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।

संचालन पीबीएम नर्सिंग प्रिंसिपलअब्दुल वाहिद ने किया, कार्यक्रम में सोसाइटी के मुहम्मद मूसा, जुनैद भाटी,अज़हरुदीन कोहरी फ़िरोज़ खान, इरफान भाटी, अबरार रोशन, एड. हैदर मौलानी,अकबर शेख,फ़िरोज़ राठौड़, समसुदीन सुलेमानी,तारिक़ सुलेमानी, इमरान लोधी, हाफिज हुसैन, शहजाद कादरी,नफीस सुलेमानी, सलीम कुरेशी,साजिद राठौड़, फरहान राठौड़,आदि ने जिम्मेदारी संभाली।

Author