बीकानेर,श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्था, बीकानेर के तत्वावधान मे स्थानीय टाउनहाल मे रविवार की शाम हंसता हुआ नूरानी चेहरा गीत संगीत रंगारंग कार्यक्रम में दिल्ली की गायक कलाकारा कंचन चौधरी, संगीता जोशी, वनिता सेठ एवं किर्ती राज तथा स्थानीय गायक कलाकारों के द्वारा पुरानी-नयी सदाबहार हिंदी फिल्मों के गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। संस्था के अध्यक्ष और कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल ने विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी दिनेश अग्रवाल थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐडवोकेट सुरेश ओझा ने की। तथा विशेष मेहमान के तौर पर कार्यक्रम मे मौजूद रहे जिनमें संगीत प्रेमी एनडी रंगा, मनोज कुमार मोदी/दिलीप मोदी,रामरतन धारणियां, पूर्व पार्षद सुनिल बांठिया, कुणाल कोचर, सैय्यद अख्तर अली ,के.के.सोनी, रामकिशोर यादव, सुशील यादव , नारायण बिहाणी,
सुनीलदत्त नागल, ओपी स्वामी , ओलिवर नानक, चौरूलाल सुथार , घनश्याम सोलंकी आदि। इस अवसर पर दिल्ली से आयी गायिकाओं का कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा संस्था का प्रतीक मोमेंटो, शॉल,माला भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन संजूलता नानक ने किया।