बीकानेर-7 नवंबर 1966 को संपूर्ण गौ हत्याबंदी के लिए धर्म सम्राट कृपात्री जी महाराज के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे गौ भक्तों,संतो, के बलिदान दिवस पर भारतीय देशी गौवंश के प्राणों की भीख मांगने हम सभी गौ प्रेमी, गौभक्त,सर्व समाज देश के वरिष्ठ संतों के आशीर्वाद से सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के बैनर तले दिल्ली जंतर- मंतर पर एक दिवसीय उपवास करेंगे ।*
*संगठन के संयोजक सूरजमाल सिंह नीमराना ने बताया कि पूज्य शंकराचार्य महाभाग तथा सनातन धर्म के धर्माचार्यों, आचार्यों के पावन सान्निध्य में एक दिवसीय उपवास व 7 नवंबर 1966 के गौभक्तों व बलिदानी संतों की श्रद्धांजलि सभा जंतर- मंतर दिल्ली पर रखी गई है।* *नीमराना ने बताया कि संसद के गेट नंबर 2 पर बलिदानी गौ भक्तों, संतो को श्रद्धांजलि देकर जंतर मंतर पर सभा की जाएगी।,*
*संगठन के प्रेम सिंह घुमान्दा ने कहा कि इस पवित्र श्रीराम- श्रीकृष्ण,महावीर और बुद्ध की धरती पर अब गौमाता की रक्त बूंद गिराना बंद हो, क्योंकि गौ हत्या के पाप के कारण भारत और भारतीयों का बल क्षीण हो रहा है । यह महापाप मोदी जी जैसे संत प्रवृति के राजा के होते हुवे भी इस देश में हो रहा है यह घोर निंदनीय है। *और जंतर-मंतर पर आने वालों की उचित मांगों पर लोकात्रंत के मंदिर संसद भवन में सुनवाई होती भी है । इसके हजारों प्रमाण है, लोकतंत्र में केंद्र सरकार के सामने अपनी मांग रखने का यह सबसे उत्तम मार्ग है ।*
*7 नवंबर 1966 से आजतक लगातार सम्पूर्ण देशी गौवंश की रक्षा की याचना लेकर हमारे गौभक्त संत यही आशा लेकर हर वर्ष आते रहे है। कम से कम इस बार से तो गौ हत्या बंद होगी। लगभग 25 वर्षों से संतों के नेतृक्त म सर्वदलीय गौरक्षा मंच केंद्र सरकार से याचना करता आ रहा। परम पूज्य कृपात्री जी महाराज वह अनेकों संतों के द्वारा गठीत सर्वदलीय गौ रक्षा मंच ने ही 1966 में यह बड़ा आंदोलन किया था। इस विषय को लेकर 57 वें गौ भक्त बलिदान दिवस के अवसर पर, हम केंद्र सरकार को इस विषय पर कार्य करने के लिए पत्र प्रस्तुत करेंगे*
*अतः सर्वदलीय गौरक्षा मंच के आह्वान पर बीकानेर सहित राजस्थान के जिलों से गौ भक्त, गौशाला संचालक इस स्मृति दिवस के आयोजन में जाएंगे*
*संगठन के एडवोकेट जलजसिंह ने बताया कि जंतर मंतर के श्रद्धांजलि सभा व उपवास के बाद शाम 4:00 बजे । राष्ट्रीय गोधन महासंघ के द्वारा आयोजित “”राष्ट्रीय गोष्ठी”””, वह “””राष्ट्रीय सुदर्शन सम्मान””” का आयोजन विश्व युवा केंद्र चाणक्यपुरी दिल्ली में किया जा रहा है उसमें संगठन के कार्यकर्ता वक्ता के रूप में भाग लेंगे।*
*आज की बैठक में अनूप गहलोत,चांदवीर सिंह, रणवीर सिंह, महेंद्र सिंह, हरीश कुमार, श्याम बंजारा, महेंद्र चौधरी, मनोज कुमार, सूरज प्रकाश आदि में भाग लिया।