
बीकानेर, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के महाविद्यालयों में जागरूकता की सघन गतिविधियां मंगलवार को प्रारंभ हुई। पहले दिन विभिन्न महाविद्यालयों में मतदान की रंगोलिया सजाई गई। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में ईएलसी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 20 विद्यार्थियों की भागीदारी रही। प्राचार्य डॉ राजेंद्र पुरोहित, ईएलसी प्रभारी प्रो. साधना भंडारी, जिला नोडल अधिकारी प्रो. मैना निर्वाण आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक राजपुरोहित, द्वितीय स्थान अनुराधा रजवानिया और तृतीय स्थान एकता तवंर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक एसएल राठी, बृजेश शर्मा, अरुण स्वामी रहे। टीम ने मतदान जागरूकता रैली का भी आयोजन किया।राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्राचार्य डॉ रजनी रमण झा ने बताया कि इसमें निरमा भार्गव, भूमि कौशिक और निहारिका रंगा ने क्रमशः प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए। इनके अलावा जैन पीजी कॉलेज, सेठ रावतमल बोथरा कॉलेज, रामपुरिया विधि महाविद्यालय और राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में भी यह आयोजन हुए।