Trending Now




बीकानेर,केन्द्रीय सतर्कता आयोग की ओर से दिनाँक 30.10.23 से 4.11.23 तक सतर्कता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में बी एस एन एल बीकानेर के सतर्कता अनुभाग द्वारा ग्राम रासीसर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । इस मौके पर रासीसर सरपंच पार्वती देवी ने सतर्कता व पारदर्शिता के महत्व के बारे में बताया , इसके साथ ही सतर्कता की भावना को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सभी ग्राम वासियो के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही बताया कि ग्राम सभा के निर्णय में पारदर्शिता बहुत जरूरी है जिससे ग्राम के विकास में सुधार हो सकता है । पूर्व मुख्य प्रबंधक SBI उदाराम चौहान ने सभी ग्राम वासियो को अपने अधिकारों के लिए सजग रहने तथा साथ मे बताया कि सतर्कता व ईमानदारी की समाज मे महत्वपूर्ण भूमिका होती है । BSNL सतर्कता अधिकारी मनोज चौहान द्वारा इस वर्ष की थीम भ्रष्टाचार को ना कहें, राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध रहें विषय पर प्रकाश डाला तथा बताया कि भ्रष्टाचार देश के विकास में रोड़ा है इसे जड़ से उखाड़ फेंके । ग्राम सभा मे बुजुर्ग मतदाता 108 वर्षीय केशर देवी,टीकू राम , बीरबलराम, सांवला राम व प्रेम कुमार ,पूनमचंद की उपस्थिति रही ।

Author