Trending Now




बीकानेर,समग्र शिक्षा बीकानेर द्वारा बीकानेर, चुरु श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संस्थों प्रधानों को व्यावसायिक शिक्षा गतिवधियों के संचालन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। संस्था प्रधानों द्वारा विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा संचालन में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया जिनके लिए अधिकारियों द्वारा यथासम्भव समाधान बताये गये कार्यक्रम में 351 प्रधानाचार्यों एवं जिला एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम में भाग लेते हुऐ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर से सहायक निदेशक श्री आरसी डूडी द्वारा सम्भागीयों को व्यावसायिक शिक्षा के उद्देश्य एवं महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की सहायक निदेशक श्रीमती भारती वर्मा एवं योजना शर्मा थी। कार्यक्रम संचालन नेतृत्व श्री कैलाश धवल, सहायक परियोजना समन्वयक द्वारा किया गया। मुख्य सन्दर्भ व्यक्ति का दायित्य श्री नरेन्द्र अग्रवाल कार्यक्रम अधिकारी समसा बीकानेर द्वारा बहन किया। इस अवसर पर श्री कृष्ण मोहन शर्मा, श्री विष्णु जोशी श्री शिवजी राम चौधरी, सीतराम बिश्नोई एवं अन्य जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थिति रहे।

Author